- चंद्रशेखर की रिपोर्ट
वैशाली लालगंज: बिहार के वैशाली जिले में लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चौदह मामलों में फरार और वांछित पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रविवार को वैशाली एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमरेश कुमार उर्फ अमरेश गोप शराब के बड़े सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था। वह अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर वैशाली जिले में अपने नेटवर्क के जरिए बेचता था।
अमरेश की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया। बताया गया कि अमरेश पर लालगंज और वैशाली थाना में शराब और अन्य आपराधिक मामलों सहित कुल 14 केस दर्ज हैं।
2021 से था फरार, पचास हजार का इनाम घोषित
अमरेश गोप वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और कई जगहों पर उसके पोस्टर भी लगाए गए थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित
वैशाली एसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के लिए टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कई अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधी अमरेश गोप का नेटवर्क वैशाली जिले में शराब की अवैध तस्करी का मुख्य केंद्र था। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।