नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को सम्मानित करने के लिए 2024 से 2026 तक दो वर्ष के राष्ट्रव्यापी समारोह का आयोजन करेगी।
अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत के लोकतंत्र और एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। कश्मीर से लक्षद्वीप तक भारत के एकीकरण में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह समारोह उनकी अद्वितीय उपलब्धियों और देश की एकता के प्रतीक के रूप में उनकी स्थायी विरासत का सम्मान करेगा।