पटना: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है। गुरुवार (2 जनवरी) को तीन दोस्त रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे, इस दौरान उनके कानों में ईयरफोन लगे हुए थे। इसी बीच अचानक एक ट्रेन आ गई, लेकिन तीनों दोस्तों को इसकी आवाज सुनाई नहीं दी और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
ईयरफोन के कारण हुआ हादसा
कान में ईयरफोन लगे होने के कारण तीनों बच्चे गेम में इतने खोए हुए थे कि उन्हें अपने आस-पास हो रही घटनाओं का बिल्कुल भी आभास नहीं हुआ। ट्रेन की आवाज भी उनके कानों तक नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण वे इस हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली के बेटे फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन के बेटे समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपे गए
इस हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद शव सौंपे और पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं।
यह घटना एक गंभीर चेतावनी है, जो यह बताती है कि डिजिटल गेम्स और ईयरफोन का इस्तेमाल करते वक्त सुरक्षा की कितनी जरूरत है, खासकर ऐसे स्थानों पर जहाँ ट्रेनों की आवाज सुनने में सक्षम होना बेहद जरूरी है।