लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं, जहां वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें जीत के लिए मार्गदर्शन देंगे। इस दौरे को उपचुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मंत्रियों की टीम तैयार
एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले प्रदेश सरकार के मंत्री मिल्कीपुर पहुंच चुके हैं। इनमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा शुक्रवार को ही अयोध्या पहुंचे। इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत अन्य राज्य मंत्री भी इस दौरे में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश पदाधिकारी भी संगठन की ओर से प्रभारी का दायित्व निभा रहे हैं और कार्यकर्ता संवाद में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री योगी का महत्वपूर्ण दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा उपचुनाव के मद्देनजर खास माना जा रहा है। वह न केवल कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें आगामी चुनाव में जीत के लिए प्रेरित भी करेंगे। भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि यह सीट पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है।
सपा सांसद का तंज
वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर दहशत में है। उन्होंने सवाल उठाया, “एक सीट से क्या हो जाएगा? क्या भाजपा की सरकार गिर जाएगी या फिर सरकार बदल जाएगी? भाजपा ने अपने मंत्रियों की लंबी फौज उतार दी है, मुख्यमंत्री योगी खुद कई बार यहां आ चुके हैं।”
भा.ज.पा. की रणनीति और प्रतिष्ठा का मुद्दा
भा.ज.पा. ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इस सीट को लेकर भाजपा का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, खासकर इस वजह से कि इस क्षेत्र से सपा के अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। भाजपा इस सीट को लेकर सपा को घेरने की लगातार कोशिश कर रही है। पार्टी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और किसी भी कीमत पर इस सीट को जीतने का प्रयास कर रही है।