दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान, ईवीएम पर उठाए गए सवालों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब

Delhi Assembly Election 2025 dates announced, Election Commission answers questions raised on EVMs

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मतदान 5 फरवरी, 2025 को होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी, 2025 को आएंगे। चुनाव की तारीखों के साथ ही राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर लग रहे आरोपों का भी खुलकर जवाब दिया।

चुनाव आयोग ने एलन मस्क को दिया जवाब
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम (EVM) से छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि इस तरह के आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि ईवीएम मशीन को हैक नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद, कुछ लोग इस पर शक जता रहे हैं। राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव से एक हफ्ते पहले ईवीएम को तैयार किया जाता है और पोलिंग एजेंटों के सामने इन्हें सील किया जाता है। मतदान समाप्त होने के बाद भी इन्हें सील किया जाता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।

जानें मस्क ने ईवीएम को लेकर क्या कहा था?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि ईवीएम एक फुलप्रूफ डिवाइस है और इसमें किसी भी प्रकार का वायरस नहीं आ सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में पारदर्शिता हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और ईवीएम में अवैध वोट डालने की संभावना नहीं है। इस टिप्पणी के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क पर भी निशाना साधा।

राजीव कुमार ने की यह अपील
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद एलन मस्क ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे और दावा किया था कि इसे हैक किया जा सकता है। इस पर चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का जवाब दिया।

राजीव कुमार ने एक काव्यात्मक अंदाज में अपील की और कहा, “आरोप और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं। झूठ के गुब्बारों को सहारा मिलें, कोई शिकवा नहीं। हर नतीजे में प्रमाण दिया गया है, पर वो ना सबूत शक की नई दुनिया खोजते हैं। शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं।”

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment