दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP और BJP के बीच पोस्टर वार

Delhi Assembly Elections: Poster war between AAP and BJP

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। शनिवार को एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक पोस्ट जारी कर बड़ा हमला बोला। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के आवास को निशाना बनाते हुए इसे ‘शीश महल’ का नाम दिया है। बीजेपी के इस पोस्टर के जवाब में AAP ने भी रमेश बिधूड़ी को घेरते हुए एक पोस्टर जारी किया है। सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों के बीच यह पोस्टर वार अब तीव्र हो गया है और दोनों पक्ष एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं।

‘AAP-दा-ए-आजम’
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए ‘शीश महल’ और ‘आपदा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और एक गाना और पोस्टर जारी किया। गाने का नाम ‘शीश महल आपदा फैलाने वालों का अड्डा’ है, जो मशहूर गायक हनी सिंह के गाने ‘लुंगी डांस’ की तर्ज पर बनाया गया है। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को एक मुगल शासक के रूप में चित्रित किया गया है और ‘AAP-दा-ए-आजम’ लिखा गया है। ‘शीश महल’ शब्द का इस्तेमाल बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले के लिए किया है।

‘AAP’ का पलटवार
बीजेपी के इस पोस्टर पर आम आदमी पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें बीजेपी नेताओं जैसे अमित शाह, जेपी नड्डा, और रमेश बिधूड़ी को ‘गालीबाज दानव’ करार दिया गया। पोस्टर में यह कैप्शन लिखा गया है, ‘बीजेपी के गालीबाज दानवों से दिल्ली रहे सतर्क’। ‘AAP’ का आरोप है कि बीजेपी के नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, और मतगणना 8 फरवरी को होगी। नामांकन 17 जनवरी तक भरे जा सकते हैं, और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। इस चुनावी जंग में दोनों पार्टियाँ सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड कैंपेन तक एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप के जरिए जनता को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment