नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब से बुरी खबर मिली है। लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
58 वर्षीय विधायक को शुक्रवार रात लगभग 12 बजे उनके परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिले के आप अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ और पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने उनकी मौत की पुष्टि की।
आत्महत्या या दुर्घटना?
विधायक को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एचटी से बातचीत में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि यह घटना आत्महत्या थी या दुर्घटनावश गोली लगने से उनकी मौत हुई है। गुरप्रीत गोगी ने 2022 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी और लुधियाना पश्चिम से विधानसभा चुनाव के दौरान दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था।
नगर निगम चुनाव और बुड्ढा नाला अभियान
गोगी की पत्नी सुखचैन कौर गोगी भी नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार थीं, लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह इंडी से हार गईं। शुक्रवार को विधायक गोगी ने बुड्ढा नाला सफाई अभियान के लिए पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान और सांसद संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की थी। अगस्त 2024 में गोगी ने बुड्ढा नाला में पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला का विरोध करते हुए इसे नष्ट कर दिया था, और परियोजना में देरी पर निराशा व्यक्त की थी। इस पर संधवान ने सफाई परियोजना में किसी भी बाधा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था।
शीतला माता मंदिर का दौरा
अपने निधन से पहले, गुरप्रीत गोगी बस्सी ने शुक्रवार को प्राचीन शीतला माता मंदिर का दौरा किया था और श्रद्धालुओं से वादा किया था कि वह चोरों के उस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने दो दिन पहले मंदिर से चांदी चोरी की थी।
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी और पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अब सवाल यह उठ रहा है कि विधायक की मौत का असल कारण क्या था।