भोरे/गोपालगंज: भोरे के प्रसिद्ध डिवाइन पब्लिक स्कूल में छात्रों का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर दिया गया. छात्रों के परीक्षा फल घोषित किए जाने के बाद सिसई स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल की टॉपर छात्रा हैप्पी मिश्रा को आज स्कूल के प्राचार्य न्यूटन पटेल के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया. साथ ही हैप्पी के उज्जवल भविष्य को लेकर विद्यालय कैंपस में मौजूद शिक्षक जयराम मिश्रा. मुनाजिर हुसैन. मुकेश मिश्रा .बनारसी प्रसाद. संजू शर्मा .अंजली मिश्रा. निरुपमा मिश्रा अनीशा मंजू. के द्वारा बधाई दी गई.
डिवाइन पब्लिक स्कूल की टॉपर बनी हैप्पी मिश्रा..
