दुबई: चैम्पियन्स ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा रहे भारतीय बल्लेबाजों को अब आईसीसी रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है, जिनमें से 3 बल्लेबाज भारतीय हैं।
नंबर 1 पर मौजूद शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101* और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाकर अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया है। इससे उनकी रेटिंग 817 अंक हो गई है और उन्होंने नंबर 2 पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आजम से 47 अंकों की बढ़त बना ली है, जिनके पास 770 अंक हैं। गिल को अब तक टूर्नामेंट की दो पारियों से 21 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर 3 पर हैं, जिनके पास 757 अंक हैं और वह बाबर से सिर्फ 13 अंक पीछे हैं।
चैम्पियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले विराट कोहली भी वनडे रैंकिंग में टॉप 5 में वापसी करने में सफल रहे हैं। उन्हें 1 पायदान का फायदा हुआ और अब वह 5वें स्थान पर हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया।
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। श्रेयस अय्यर 9वें पायदान पर बने हुए हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाने वाले केएल राहुल को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इस बीच, न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लैथम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में छलांग लगाई है। विल यंग ने पहले मैच में शतक जमाया और 8 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 14वें स्थान पर आ गए हैं। टॉम लैथम ने भी शतक बनाकर 11 पायदान की बढ़त ली और अब 30वें पायदान पर हैं।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने 12 पायदान की बढ़त ली और 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और इंग्लैंड के जोश इंग्लिस ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
आईसीसी के बॉलिंग रैंकिंग में भी केशव महाराज और मैट हैनरी ने टॉप 5 में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा 10वें पायदान पर आ गए हैं।
भारत की दमदार प्रदर्शन के चलते अब उसने चैम्पियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली है।