लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती; वक्फ बिल पर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

Lalu Prasad Yadav's health deteriorated, admitted to AIIMS; His social media post on Waqf Bill created a stir

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को हाल ही में खराब तबीयत के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनकी पीठ के घावों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। इस बीच, उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया।

पोस्ट में लालू यादव ने लिखा, “संघी-भाजपाई नादानों… तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और इस कानून को बनाने में मदद की है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे अफसोस है कि इस कठिन दौर में, जब अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर हमला हो रहा है, मैं संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था। लेकिन, भले ही मैं सदन में नहीं हूं, फिर भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हमेशा हूं। यह देखकर अच्छा लगा। मेरी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।”

वहीं, वक्फ संशोधन बिल को लेकर राज्यसभा में सरकार की ओर से कहा गया कि यह विधेयक देशहित में है और इसका उद्देश्य जमीन माफिया पर रोक लगाना है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद के उच्च सदन में कहा, “मौजूदा वक्फ कानून का दुरुपयोग हो रहा था, जिससे मुसलमानों को नुकसान और भूमि माफियाओं को लाभ मिल रहा था। यह विधेयक किसी विशेष पार्टी या वोट बैंक को ध्यान में रखकर नहीं लाया गया, बल्कि वक्फ संपत्तियों के उचित प्रबंधन और जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए है।”

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment