नई दिल्ली: विमान यात्रा के अत्यधिक किराए से सांसद भी परेशान हैं, और यह समस्या अन्य हवाई यात्रियों के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी है। सांसदों की इस परेशानी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सदन में आधे घंटे की चर्चा कराएंगे। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ‘उड़ान’ योजना के तहत किफायती हवाई यात्रा पर सवाल उठाए गए। इस विषय पर कई सदस्य पूरक प्रश्न पूछना चाह रहे थे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कई सदस्य इस विषय पर पूरक प्रश्न पूछना चाहते हैं। मैं इस पर किसी दिन सदन में आधे घंटे की चर्चा करा दूंगा।’’
असल में, हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की अक्सर यह शिकायत रहती है कि छुट्टियों और त्योहारों के दौरान उन्हें फ्लाइट टिकट के लिए कई गुना ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। हाल ही में, बीते महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के टिकट में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी। ऐसे में, त्योहारों के दौरान यात्रियों को इस तरह की समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ता है, इसे समझने के लिए देश के एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइंस से उनके हवाई किराए का डेटा शेयर करने का अनुरोध किया था।