नई दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान हंसी-मजाक और तंज का माहौल

New Delhi: There was an atmosphere of laughter and sarcasm during the discussion on the Wakf Amendment Bill in the Lok Sabha

नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक हल्का-फुल्का माहौल देखा गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर तंज कसते हुए कहा कि इस बिल को लेकर भाजपा में एक मुकाबला चल रहा है, जिसमें “खराब हिंदू कौन बड़ा है” की बात हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अब तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर सकी है।

अखिलेश यादव के इस तंज पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पलटवार किया। शाह ने कहा, “अखिलेश यादव ने हंसते-हंसते अपनी बात रखी और मैं भी हंसते हुए जवाब देना चाहूंगा।” फिर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनमें परिवार के पांच लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष का चुनाव करना है, इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है। आपकी पार्टी में अध्यक्ष के चुनाव में बिल्कुल समय नहीं लगेगा, लेकिन मैं गारंटी से कह सकता हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।”

अमित शाह की इस टिप्पणी पर अखिलेश यादव भी मुस्कुराते हुए नजर आए और फिर उन्होंने कहा, “अध्यक्ष जी, जो बात आपने सामने रखी है, मैं उसे आगे बढ़ा देता हूं। सोशल मीडिया पर जो बातें गुपचुप हो रही हैं, क्या वह यात्रा 75 साल की एक्सटेंशन वाली यात्रा तो नहीं थी?”

इसी दौरान, सोशल मीडिया पर अमित शाह और अखिलेश यादव का यह दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में आस्था सबकी है, लेकिन भाजपा ने इसे इस तरह प्रचारित किया कि यह 144 वर्षों बाद पहली बार हो रहा है। धर्म के मामलों को कारोबार नहीं बनाना चाहिए। कुंभ हमारा है, लेकिन यह किसी तरह का कारोबार नहीं है।”

इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखे, लेकिन मजाकिया पल देखने को मिले।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment