Omicron Alert: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को ले हसनपुरा में बढ़ी सतर्कता,हुआ मास्क जांच

हसनपुरा(चौथी वाणी)। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के भारत में दस्तक देने के बाद बिहार सहित सभी राज्य विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।प्रवासी बिहारवासियों और विदेश से आने वाले हर लोगों पर नजर रखी जा रही है।इसी दौरान हसनपुरा नगर पंचायत के एमएच नगर थाना गेट के सामने सोमवार को बीडीओ राजेश्वर राम,सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एमएच नगर थाना के पुअनि रामाय सोरेन के संयुक्त नेतृत्व में नए वेरिएंट के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए फिर से मास्क पहनने का हिदायत देते हुए चार पहिया वाहन,दो पहिया व पैदल घूम रहे राहगीरों को मास्क जांच अभियान चलाया गया।बीडीओ ने अपील किया की लोग कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें,मास्क पहनें,दो गज की दूरी अपनाएं और सफाई बरतें।उन्होंने सभी वयस्कों को कोविड टीका का दोनों डोज ले लेने की सलाह दी। ‘कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है।राज्य में नए वैरिएंट को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए है साथ ही ओमिक्रोन को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन को सुनश्चित करने को कहा गया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment