भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत 10 और 500 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी करने की घोषणा की है। इन नोटों पर RBI के मौजूदा गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। RBI ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
क्या पुराने नोट चलन में रहेंगे?
RBI ने बताया कि महात्मा गांधी (ओल्ड) सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोट पहले की तरह लीगल टेंडर बने रहेंगे। यानी पुराने नोटों को चलन से बाहर नहीं किया जा रहा है और वे उपयोग में लाए जा सकते हैं।
RBI ने यह भी स्पष्ट किया कि नए नोटों की डिज़ाइन, पहले से जारी महात्मा गांधी सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोटों जैसी ही होगी। इनमें किसी भी प्रकार का डिज़ाइन या सुरक्षा फीचर से जुड़ा कोई बदलाव नहीं किया गया है।
संजय मल्होत्रा के साइन वाले पहले से जारी हो चुके 100 और 200 रुपये के नोट
पिछले महीने RBI ने 100 और 200 रुपये के नोट भी जारी किए थे, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन थे। अब 10 और 500 रुपये के नए नोट भी इसी सीरीज में शामिल होंगे।
संजय मल्होत्रा का गवर्नर बनने का समय
संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में RBI के गवर्नर का पदभार संभाला था। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली थी, जो RBI के 25वें गवर्नर थे और 10 दिसंबर 2024 को रिटायर हो गए थे। शक्तिकांत दास के बाद संजय मल्होत्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था, जो 22 फरवरी 2025 से प्रभावी हुआ था।
यह कदम RBI द्वारा जनता को नोटों के परिचालन में कोई असुविधा न हो, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।