S.K.Verma
खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित नगर परिषद द्वारा संचालित गायत्री मंदिर के निकट बनी सब्जी मंडी, जहां थोक विक्रेता हर सुबह से दोपहर तक दूर दराज से आए हुए सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के बीच सब्जियों की बिक्री करते हैं। थोक विक्रेता क्रेता और विक्रेता दोनों से बतौर सर्विसिंग चार्ज निर्धारित कमीशन लेते हैं। सनद रहे, नगरपालिका रोड में नगर परिषद कार्यालय के बगल में सब्जी मंडी अवस्थित था। मंडी में भयंकर आगजनी हुई थी। ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार मंडी को स्थानांतरित कर गायत्री मंदिर के निकट बाय पास रोड के बगल में मंडी के लिए जगह उपलब्ध कराया गया। सब्जी थोक विक्रेताओं के बीच स्टॉल आवंटित किया गया था। क्रेताओं और विक्रेताओं को अव्यवस्थित सब्जी मंडी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हाल के दिनों में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की देख रेख में सब्जी मंडी को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी स्टॉल को चदरे से लोहे के पाईप के सहारे नव निर्माण किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। क्रेताओं और विक्रेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति साधुवाद दिया। उक्त बातें,बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा दूर दराज से सब्जी खरीद करने वाले व्यापारियों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है क्योंकि कुछ स्टॉल धारी अपने अपने स्टॉल के आगे सार्वजनिक सड़क पर भी अवैध रूप से दुकान छानकर सब्जियों के ढेर लगा रखे हैं, जिससे व्यापारियों को आने जाने में अपर कष्ट हो रहा है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बहुत जल्द ही सब्जी मंडी का नया और सुसज्जित रूप देखने को मिलेगा, नगर परिषद की सक्रियता के कारण।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
बिहार में 17 साल पहले हुई हत्या का राज खुला, शख्स निकला जिंदा
पटना: बिहार में 17 साल पहले एक शख्स की ‘हत्या’ हो गई थी और हत्या के... -
बीपीएससी 70वीं परीक्षा में अनियमितता को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ अनशन... -
पटना सहित बिहार में भूकंप के झटके, कई राज्यों में महसूस हुआ असर
पटना: पटना में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार...