आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द राम के दिशा निर्देश में सक्रिय हो गए आरपीएफ जवान, यात्री को खोया बैग वापस मिला

Arvind Verma
खगड़िया। इन दिनों रेलवे सुरक्षा बल के जवान काफी सक्रिय होकर रेलवे तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफ़ी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। यह सब हो रहा है आरपीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के दिशा निर्देश में। विगत 20 मई को गाड़ी संख्या 15280 डाउन पुरबिया एक्सप्रेस के कोच संख्या 6 में एक यात्री का छूटा हुआ बैग आर पी एफ खगड़िया द्वारा बरामद किया गया तथा उसकी पहचान कर यात्री को सूचित कर आरपीएफ थाना खगड़िया में रखा गया था। 21 मई की रात्रि बैग मालिक जय शंकर पांडे, पिता उमाशंकर पांडे, घर देवरिया थाना रिविलगंज जिला सारण, छपरा आरपीएफ पोस्ट खगड़िया आने पर उचित जांच पड़ताल और सत्यापन के पश्चात बरामद बैग को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। यात्री द्वारा अपना बैग पाकर बहुत ही खुशी महसूस किया तथा आरपीएफ खगड़िया को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । यात्री के बैग में कुछ कीमती दस्तावेज एवं नए पुराने कपड़े आदि थे ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment