जगतौली में मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र हुए सम्मानित

Successful matriculation and intermediate students were honored in Jagatouli

भोरे/गोपालगंज: मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र की जगतौली ओपी के सामने स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी डॉ अमरेश्वर प्रसाद ने की.

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 में मैट्रिक व इंटर के परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में बेहतर अंक लाने वाले को जगतौली पंचायत के दिवंगत मुखिया अशोक साह के भाई सुरेश साह ने अपने निजी कोष से छात्रा अनुराधा, पूजा, राजनंदनी, खुशी, पवन, महक, नंदनी, अंजली, नेहा, आकाश, आदर्श, प्रीति सहित करीब 22 छात्र-छात्राओं को एक-एक कॉपी, कलम, डायरी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा, वो दहाड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पारिवारिक बंटवारे के समय सभी चीजों में हिस्सा बांटा जाता है लेकिन शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसकी बंदर बांट नहीं होती है. अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ अमरेश्वर प्रसाद ने कहा कि इंटर के बाद आगे पढ़ने वाले छात्रों को मैं किताब मुहैया कराउंगा. साथ ही उन छात्रों के घर जाकर उनके अभिवावक को भी जागरूक करेंगे और यथासंभव स्वयं भी सहयोग करेंगे.

सम्मान समारोह में जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार, शिक्षक रोहित यादव, सूर्यप्रकाश सर, कन्हैया सर, समाजसेवी रामअवधेश यादव, श्यामबहादुर यादव, आनंददेव यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, अखिलेश गुप्ता, टुनटुन यादव, रामाशीष पाल, राहुल साह आदि लोग मौजूद रहे.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment