अभिलाषा रानी ने इंटर साइंस में 465 अंक लाकर नानपुर प्रखंड का नाम रोशन किया 

रिपोर्ट- राम श्रेष्ठ पासवान नानपुर प्रखंड संवाददाता। नानपुर प्रखंड के गौरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी परमेश्वर प्रसाद की बेटी इंटर साइंस में 465 अंक लाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है गांव में खुशी का माहौल है सभी के जुबान पर अभिलाषा रानी का ही नाम है अभिलाषा रानी के बारे में उसके मौसी का लड़का राजू राजा कुमार ने बताया कि यह सब उसके कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल है अभिलाषा के पिता साधारण किसान है तो माता आंगनवाड़ी सेविका है किसी ने ठीक ही कहा है…

Read More