लेह: वाई20 प्री-समिट का उद्घाटन सत्र लेह स्थित सिन्धु संस्कृति केन्द्र में आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्घाटन लेह-लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ताशी ग्यालसन, मुख्य कार्यकारी पार्षद; जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, सांसद, लद्दाख; उमंग नरूला, उपराज्यपाल के सलाहकार; मीता राजीवलोचन, सचिव (युवा कार्यक्रम); नागराज नायडू काकनूर, संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय; और अनमोल सोवित, वाई20 के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। लेह-लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी20…
Read More