मॉडल तूलिका सिंह अब अब छोटे -बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में

लगातार मॉडलिंग करती रही तूलिका सिंह अब स्क्रिन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। रौशन तनेजा की एक्टिंग इंस्टिच्यूट से अभिनय में डिप्लोमा कर चुकी तूलिका पिछले दो वर्षों से लगातार प्रिट मॉडलिंग करती रही हैं। अब वो अपना रूख स्क्रिन की ओर कर रही हैं। तुलिका सिंह ने जब अभिनय का डिप्लोमा पूरा किया तब हिन्दुस्तान में कोरोना अपना पैर फैला चुका था। तब फिल्म की प्लानिंग और शूटिंग सभी स्थगित हो चुके थे। फिल्म और सीरियल का बाजार मंदा पड़ चुका था। ऐसे में तुलिका ने अपने लिए…

Read More