चुनाव आयोग का ऐलान, चार राज्यों की छह सीटों पर 20 दिसंबर को होंगे राज्यसभा उपचुनाव

Election Commission announces by-elections to be held on December 20 on six seats in four states

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि चार राज्यों की राज्यसभा की छह खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 20 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। इन सीटों में तीन आंध्र प्रदेश की और एक-एक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की शामिल हैं। किन सीटों पर होगा चुनाव? राज्यसभा की खाली सीटों में वेंकटरमन राव, बीधा मस्तान राव और रायगा कृष्णैया द्वारा छोड़ी गई आंध्र प्रदेश की तीन सीटें शामिल हैं। वेंकटरमन राव ने अगस्त में, मस्तान राव ने भी अगस्त में और कृष्णैया ने सितंबर में…

Read More