वैर इज माय ट्री की ओर से किया गया वृक्षारोपण

शंभू कुमार महतो प्राणपुर।कौशल विकास कार्यक्रम जो कि सुकून ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा नाथनगर प्राणपुर में चलाया जा रहा है। उसके साथ मिल कर कुशल युवा कार्यालय में और गाँव के अलग – अलग जगहों पर पौधारोपण का कार्य किया गया । जिसका मार्ग – दर्शन WIMT के निर्देशक मनोहर सिंह और घनश्याम सिंह ने किया। इस दौरान अधिक से अधिक लोगो को पौधारोपण करने के लिए जागरूक भी किया गया। संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम को बिहार के कई जिले में चलाया जा रहा…

Read More