मांझागढ़/ गोपालगज। माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने मैट्रिक की परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर 10 वे रैंक प्राप्त कर प्राचार्य शमशाद अली और पिता दीपक कुमार गुप्ता माता मीरा देवी का नाम रोशन करने के साथ जिला का नाम रोशन किया। संदीप मांझागढ़ नई बाजार के निवासी है। इसके पिता दीपक कुमार गुप्ता पोलदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। सन्दीप परिवार के दयनीय आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए, कठिन परिश्रम कर डॉक्टर बनने की लक्ष्य बनाकर पढ़ने…
Read More