तेघड़ा विधानसभा का संपूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य है: चंद्रप्रकाश सिंह

The overall development of Teghra Assembly is my goal: Chandraprakash Singh

 रामनवमी के दिन भंडारा महाप्रसाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तेघड़ा/ बेगूसराय (चौथी वाणी) तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भावी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ आनंद जी ने चैत्र नवरात्रि रामनवमी के पुनीत अवसर पर रविवार को बरौनी गांव स्थित अपने आवास आनंद भवन के प्रांगण में भंडारा महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर भंडारा महाप्रसाद सभा को संबोधित करते हुये समाजसेवी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि हम तेघड़ा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिये समर्पित है। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने महिलाओं और युवतियों को सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रहे है। हम केवल सबका साथ और संपूर्ण विकास चाहते है। चंद्रप्रकाश सिंह ने आगत अतिथियों और पत्रकारों को सम्मानित किया। संगीत के कलाकारों ने भक्तिमय भजन गाकर उपस्थित लोगों को खूब झूमाया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर भंडारा महाप्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद ग्रहण कर लोगों ने श्री चंद्रप्रकाश सिंह को खूब आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुखिया पंकज सिंह राधे राधे, संजीव कुमार मुन्ना, साकेत कुमार, जन सुराज के अनुमंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह,रामशंकर सिंह, विजय सिंह,शंभू शंकर सिंह अनील सिंह,अधिवक्ता दिलीप कुमार, संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment