मेहवा कन्या मध्य विद्यालय में एक महीने में तीन बार हुआ बवाल, पढ़ाई बाधित, एचएम सहित अन्य शिक्षको पर सरकारी राशि के घपले का लगा आरोप

There was a ruckus three times in a month in Mehva Kanya Madhya Vidyalaya, studies were disrupted, the HM and other teachers were accused of embezzling government money

सुगौली,पू च: प्रखंड का मेहवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या इन दिनों पढ़ाई के बजाय विवाद का केंद्र बन कर रह गया है।छात्रों के द्वारा विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर एक महीने में दो बार जम कर बवाल,तोड़ फोड़ और आगजनी की गई। तो विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव के द्वारा एचएम सहित अन्य शिक्षको पर सरकारी लाखों रुपये घालमेल का आरोप और रुपये लेकर गलत तरीके से नाईट गार्ड की बहाली का आरोप लगाया गया। वही विद्यालय में तोड़फोड़ को लेकर एचएम ने तेईस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या स्कूल मेहवा में पिछले चार मार्च और एक अप्रैल को छात्रों द्वारा स्कूल की बदहाल व्यवस्था को लेकर विरोध में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की गई।सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राम विजय यादव और पुलिस की टीम भी पहुंची।

बीईओ श्री यादव ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गई।पर छात्रों की मांग पर कोई कार्रवाई नही होते देख छात्रों ने फिर से एक अप्रैल को जम का उत्पात मचाया। इसको लेकर एचएम ने प्राथमिक दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी के विरोध में शुक्रवार को तीसरी बार छात्रों व ग्रामीणों ने जम कर विरोध प्रदर्शन कर एचएम का विरोध किया।ग्रामीण का आरोप है कि कई लोग गांव से बाहर थे उनके ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जो जांच का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय की पूरी व्यवस्था की जांच वरीय अधिकारी से करायी जाय। कई छात्रों ने आरोप लगाया कि एचएम द्वारा हमेशा सरकार से मिलने वाली राशि का घपला कर लिया जाता है। टीसी देने के नाम पर एचएम के द्वारा एक हजार रूपए की मांग की जाती है। सरकार के द्वारा छात्रों को घुमाने के लिए भी राशि आई हुई है लेकिन किसी छात्रों को नहीं घुमाया गया है।

वीएसएस के सचिव और अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विद्यालय में सही से बच्चों को मध्यान भोजन नहीं दी जाती है। बिना हस्ताक्षर कराए हुए राशि का निकासी कर लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहरदिवारी का भी राशि आया था। लेकिन अभी तक चार दिवारी का निर्माण भी नहीं कराया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा बिना आम सभा किए हुए ही नाइट गार्ड का भी बहाली कर दिया गया । जो आज शराब कारोबार के आरोप में जेल में बंद है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी सही से नहीं होती है शिक्षक भी समय से नहीं आते हैं और आते हैं तो मोबाइल में लग जाते हैं।वहीं एचएम जय प्रकाश शुक्ला ने ग्रामीण और छात्रों का आरोप गलत बताया।

मौके पर पूर्व पंचायत समिति राजेश्वर सहनी,रामप्रवेश सहनी,रामबालक सहनी,जंगबहादुर सहनी पूर्व उप मुखिया,मनोज सहनी,रानू सहनी,भोला सहनी,संजय साह,विवेक सहनी,मुन्ना सहनी संजय सहनी,अखिलेश सहनी हरगुण सहनी,उमेश सहनी,गोपीचंद सहनी,रूपलाल सहनी,संध्या कुमारी,सुमन कुमार,स्नेहा कुमारी,त्रिभुवन सहनी,अरुण कुमार सहनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment