कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपनी एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम में तीन अहम बदलाव किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की हाल ही में हुई बैठक में इन बदलावों को मंजूरी दी गई है। इन बदलावों से इंश्योरेंस कवरेज बढ़ेगा और EDLI होल्डर्स के परिवारों को अधिक आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही, इस स्कीम के तहत डेथ क्लेम की प्रक्रिया को सरल बनाने पर भी ध्यान दिया गया है।
आइए जानते हैं कि ये बदलाव क्या हैं और इनका क्या फायदा होगा:
क्या है EDLI?
एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) EPFO द्वारा प्रदान की गई एक लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है, जो उन कर्मचारियों को कवर करती है जो EPF स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं। भारत सरकार ने इसे 1976 में शुरू किया था। इस स्कीम के तहत, अगर किसी EPF सदस्य की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को मैक्सिमम 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस बेनिफिट मिलता है।
क्या-क्या बदलाव हुए?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 28 फरवरी 2025 को हुई 237वीं मीटिंग में EDLI स्कीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं:
-
अब 1 साल की नौकरी से पहले ही डेथ पर मिलेगा EDLI का बेनिफिट
अब यदि किसी EPF सदस्य की मौत उसकी नौकरी के पहले साल में हो जाती है, तो उसके परिवार को कम से कम 50,000 रुपये का मिनिमम इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेगा। पहले ऐसी स्थिति में कोई अमाउंट तय नहीं था। -
कंट्रीब्यूशन कुछ दिन बंद रहा, फिर भी मिलेगा फायदा
पहले अगर किसी EPF सदस्य की मौत नॉन-कंट्रीब्यूटरी पीरियड के बाद होती थी, तो उसके परिवार को EDLI का बेनिफिट नहीं मिलता था। लेकिन नए नियमों के तहत, अगर EPF सदस्य की मौत उसके अंतिम कंट्रीब्यूशन के 6 महीने के भीतर होती है और उनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज है, तो उनके परिवार को EDLI स्कीम के तहत इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलेगा। -
जॉब चेंज के दौरान गैप पर भी मिलेगा फायदा
अब नौकरी बदलने पर यदि एक या दो दिन का गैप होता है, तो इसे लगातार सर्विस माना जाएगा और परिवार को EDLI स्कीम का लाभ मिलेगा। पहले, यदि नौकरी में गैप होता था, तो परिवार को 2.5 लाख रुपये का मिनिमम बेनिफिट या 7 लाख रुपये का मैक्सिमम इंश्योरेंस बेनिफिट नहीं मिलता था। लेकिन अब दो नौकरियों के बीच 2 महीने तक के गैप को भी लगातार सर्विस माना जाएगा, जिससे EDLI स्कीम के तहत पात्रता बनी रहेगी।
इन बदलावों से EPF सदस्यों और उनके परिवारों को ज्यादा सुरक्षा और लाभ मिलेगा।