मेरठ: हर दिन एक नया अपराध सामने आ रहा है, ऐसा लगता है जैसे दुनिया खत्म होने वाली हो। हाल ही में यूपी के मेरठ जिले के ब्रेहम्पुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट मिला दिया। यह घिनौनी वारदात उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को मारा था। सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था और फिलहाल उसकी पोस्टिंग लंदन में थी। वह 4 मार्च को मेरठ अपने घर आया था और इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
सौरभ राजपूत ने मुस्कान से 2016 में लव मैरिज की थी और दोनों की एक छोटी बेटी भी है, जो अब दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। शादी के बाद से ही सौरभ का अपनी पत्नी मुस्कान के परिवार से विवाद चल रहा था और वह मेरठ में पत्नी के साथ अलग रहते थे।
पति की हत्या से पहले मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया था कि वह अपने पति के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने जाएंगी।
कैसे खुला अपराध का राज
मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की। इसके बाद सौरभ के शव के टुकड़े करके उसे प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया और उसमें सीमेंट डाल दिया। पूरी वारदात के बाद मुस्कान ने अपनी मां को सारी कहानी बताई, जिसके बाद मां ने थाने जाकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सौरभ का शव रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ की हत्या चाकू से की गई थी। इस केस ने मेरठ में सनसनी फैला दी है।