- पटना(चौथी वाणी)। पूर्वी चंपारण के मधुबन थानाक्षेत्र के तालिमपुर गांव निवासी एक पत्रकार को मारने की नियत से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित पत्रकार ने मधुबन थाने मे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित पत्रकार बिरजू ठाकुर पिता स्व राम प्रसाद ठाकुर ने आवेदन दिया है कि मैं भारतीय जनता टीवी चैनल का बिहार ब्यूरो चीफ एवं नई सोच एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया मधुबन के प्रत्रकार हूं।बृहस्पतिवार को करीब 6:40 बजे अपने घर से गांधी चौक भतीजे चुन्नू कुमार के दुकान पर जा रहा था। इसी बीच जेल में बंद शराब माफिया के भाई ललन कुमार और जितेंद्र कुमार दोनों पिता रामबालक साह मधुबन थानाक्षेत्र के टीकम गांव निवासी दो बाइक पर चार लोग ने ओवरटेक कर सीएसपी एसबीआई बैंक जिओ कंपनी के सामने ललन कुमार,जितेंद्र कुमार अन्य दो ने घेर लिया और जितेंद्र कुमार एवं अन्य 2 साथी ने पकड़ लिया और ललन कुमार ने तेज हथियार से माथे पर वार कर दिया और मेरा माथ फट गए जिससे काफी खून निकलने लगा। मेरे माथे से खून निकल रहा था। फिर भी जितेंद्र कुमार व दो सहयोगी ने मिलकर लात मुक्के थप्पड़ डंडे से मारने लगे जिससे मेरा पैर भी फैक्चर हो गया है।इसके बाद जितेंद्र कुमार एवं सहयोगियो के साथ मिलकर जमीन पर पटक कर गिरा दिया।इसके बाद जितेंद्र कुमार व ललन कुमार इलेक्ट्रिक तार को गर्दन में लपेटकर जोर से खींचने लगा। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दुकानदार एवं मेरे भतीजा चुन्नू कुमार दौड़कर आया और हत्या होने से मुझे बचाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुवन में इलाज कराया।मेरी हत्या की साजिश सोची समझी पुरानी रंजिश के कारण शराब माफिया प्रेम कुमार की गिरफ्तारी की खबर चैनल पर चलाना है। गिरफ्तारी की न्यूज़ चलाने को लेकर शराब माफिया के भाई ललन कुमार एवं अन्य सहयोगी के द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर 10-10 -2021 व 13-10-21 को जान से मारने की भी धमकी मिला था जो मधुबन थाने में कांड संख्या 349/21 प्राथमिकी दर्ज हुआ है।वही पत्रकार ने प्रशासन से जान की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग माग की है।