बिहारशरीफ(चौथी वाणी)।वित्तीय वर्ष के समाप्ति को लेकर नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह द्वारा आज रविवार को नालंदा मंडल के सभी उपडाकपालो के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमे नालंदा मंडल मे इस वित्तीय बर्ष के अंत लक्ष्य खाता खोलने के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर बैठक किया गया। जिसमे खाता खोलने , स्पीड पोस्ट डिलीवरी, डाक जीवन बीमा सहित सुकन्या खाता खोलने ,जीवम ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।श्री सिंह ने सभी उप डाकपाल को सख्त निर्देश देते हुए कहा की पत्रों की वितरण मे लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही ग्राहको को डाकघर से जुड़ने के लिए प्रेरित करे ताकी डाकघर की गुणवत्ता मे निखार लाया जा सके और डाकघर की सुविधा गांव गांव तक मिल सके।इस मौके पर डाक निरीक्षक पूर्वी रामजी राय, डाक निरीक्षक केंद्रीय सुरेंद्र झा, डाक निरीक्षक, डाक निरीक्षक केंद्रीय सुरेंद्र झा, जन् सम्पर्क निरीक्षक राजु सिंह, मिथलेश कुमार, ,संजय कुमार, राकेश कुमार, रंजन कुमार, निरंजन कुमार सहित सभी मंडलीय कर्यालय सहायक मौजूद थे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...