2025 में पाकिस्तान में होगा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, भारत के मैच तटस्थ स्थलों पर होंगे

ICC Champions Trophy to be held in Pakistan in 2025, India's matches to be played at neutral venues

दुबई: फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) पर धुंधली दिख रही तस्वीर अब साफ हो गई है। गुरुवार को आईसीसी (ICC) की ओर से यह घोषणा की गई कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होगा, जबकि भारत ने पहले ही घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के सभी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे।”

यह व्यवस्था 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी, अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था।

भारत-पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों पर होंगे
भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। आईसीसी ने बताया, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।”

इससे पहले भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान अपना ठोस रुख दिखा रहा था और वह भारत के मैच किसी तटस्थ देश में खेलने की बात को लेकर सहमत नहीं था। पाकिस्तान का कहना था कि उसने आईसीसी से मेज़बानी ली है, और भारत को पाकिस्तान आकर खेलना चाहिए क्योंकि अतीत में वह भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत जाकर खेला है, जिसमें 2016 का टी20 वर्ल्ड कप और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। हालांकि, भारत अपने रुख से टस से मस नहीं हुआ और इस तरह से यह फैसला लिया गया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment