बिहार सरकार गरीबों को उजार रहीं हैं
पटना से अनिल राज की रिपोर्ट।
पटना बिहार सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजार रहीं हैं वही स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री केंद्रीय सरकार दस हजार का सहयोग कर रही हैं और बिहार सरकार फुटफाँट दुकानदारों को गुंडों के हाथों ठेका देकर और नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा समानों को लुटा जा रहा है। अपने ही सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को सरकार के ही कर्मचारी नगर निगम कर्मी नहीं मान कर ठेला दुकान उठाकर ज़ब्त कररहे हैं ।