एलएनटी कर्मी से1.35 लाख लूट कर अपराधि हुए फरार।
बतिया /ब्यूरो रिपोर्ट
बेतिया स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के नजदीक दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके एलएनटी कंपनी कर्मी,धनजीत कुमार तिवारी से ₹1 एक लाख पैंतीस 35 हजार1 सौ पचास से भरा बैग छीन कर भाग निकला,सिरिसिया पुलिस को सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के संबंध में,संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,एलएनटी कर्मी, धनजीत कुमार तिवारी विभिन्न जगहों से पैसा वसूल कर सिरिसिया में महिला समूह से पैसा लेने आ रहा था,तभी सरस्वती शिशु मंदिर के नजदीक हेलमेट लगाकर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकला, घटनास्थल पर विद्यालय है,लेकिन रविवार को छुट्टी व बारिश होने के कारण सुनसान सड़क था।