सीवान(चौथी वाणी)। गुरुवार की देर शाम बसंतपुर थानाक्षेत्र के कन्हौली बाजार स्थित नहर के पास अपराधियों ने मछली व्यवसाई जगलाल साह की गोली मार हत्या कर दी।वही घटना की खबर देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में फैल गई।इसके बाद ग्रामीणों ने कन्हौली में रात लगभग 9:46 बजे टायर जला सड़क जाम कर दिया जो रात 1:30 बजे तक जारी रहा। वही जाम की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में पहुंची गोरेयाकोठी और जामो पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया।लेकिन शुक्रवार को घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर से कन्हौली में एसएच 73 को शव के साथ विरोध-प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी, मुआवजे के साथ अपराध रोकने में विफल बसंतपुर के सभी पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के साथ वरीय अधिकारियों की बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े गए।शव को सड़क पर रखकर जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा।बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम बसंतपुर थानाक्षेत्र के कन्हौली तुरहा टोली के रहने वाले मंगल साह के 35 वर्षीय पुत्र जगलाल साह मछली बेचकर अपने घर जा रहा था। जहां कन्हौली गांव के समीप नहर के पास सुनसान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसके सिर और सीने में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में पिस्टल,जुता और बाइक की चाबी मौक़े पर ही गिर गई थी।घटना के कुछ देर बाद किसी राहगीर की नजर पड़ी तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जहां उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
संसद सत्र में अमित शाह की टिप्पणी पर मायावती की कड़ी प्रतिक्रिया, भाजपा और कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव... -
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ हादसा, चार पुलिसकर्मी घायल
जयपुर: रविवार (22 दिसंबर) को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक बड़ा... -
अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा रकम जमा कर रहे हैं, तो हो सकती है टैक्स नोटिस
अगर आप अपने बचत खाते में ₹10 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर रहे हैं,...