महुआ अनुमंडल परिषर में नेताओं और समर्थकों की जमी भीड़

महुआ अनुमंडल परिषर में नेताओं और समर्थकों की जमी भीड़

चौथी वाणी- अनिल राज की रिपोर्ट

वैशाली महुआ अनुमंडल परिसर में नामांकन के दौरान स्थानीय मुख्य द्वार पर नेताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके के कारण मुजफ्फरपुर सड़क पूरी तरह जाम हो गयी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन शुरुआती दौर से ही काफी प्रयास करती रहीं नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या काफी बढ़ती गई l प्रशासन की बात को अनदेखी करते हुए भीड़ अनियंत्रित होती चली गई भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात मजिस्ट्रेट कार्यपालक पदाधिकारी महुआ संजीव कुमार सुमन के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी,आशुतोष शुक्ला, पुष्पराज शर्मा, पूजा कुमारी के साथ अन्य जवान ने भीड़ मुख्य सड़क से किसी तरह हटाया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment