लालगंज (चौथी वाणी)। लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के लालबसन्ता गांव में चोरी का एक मामला सामने आया है। ये चोरी कही और नहीं बल्कि देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात रहे भूतपूर्व सैनिक रधुवीर साह के घर में हुई है। चोरों ने उनके घर से कीमती कपड़े और लाखों रुपये के जेवरात की चोरी की है। मामले में उन्होंने लालगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घर मे चोरी होने की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुटी गयी।घटना के सम्बंध में स्वर्गिये परमेश्वर शाह का लड़का रघुवीर शाह ने बताया कि उनका पैतृक घर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में है। लालगंज में आयी बाढ़ के कारण घर में पानी घुस गया था। तब से वे लोग घर बंद कर जैतीपुर में रह रहे थे। हालांकि हर दिन वे सुबह शाम घर में दिया जलाने आते थे। इसी क्रम में आज रविवार को लालबसन्ता स्थित घर पहुँचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था । जब अंदर कमरे में गया तो देखा कि गोदरेज व अलमीरा टूटा हुआ है। जिसमें से कुछ आभूषण ,कीमती कपड़े, मिक्सी, कुर्शी तक गायब है। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जाँच में जुट गई।