संजीवनी अस्पताल में अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

सीवान(चौथी वाणी)। महादेवा ओपी क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से काफी देर तक लूटपाट की। लूटपाट के दौरान अस्पताल के मेडिकल स्टोर में रखे लैपटॉप, नगदी और मोबाइल लेकर आराम से फरार हो गए। इस दौरान घटना का विरोध कर रहे एक अस्पताल कर्मी दीपक से मारपीट भी किया।घटना के बाद अस्पताल कर्मी ने महादेवा ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही महादेवा ओपी थाने की पुलिस और नगर थाने की पुलिस  मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुट गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराघी बुधवार की रात करीब 09:30 बजे अस्पताल का मेन गेट खोलकर प्रवेश किये। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।घटना को अंजाम देने आए बदमाश अपाची बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या करीब तीन बताई जा रही है। सभी के हाथों में हथियार थे।वही इस दौरान अस्पताल के सामने से गुजर रहे एक ऑटो पर सवार यात्रियों से भी लूटपाट किये जाने की सूचना है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक पर बैठकर घटनास्थल से फरार हो गए।लेकिन घटना को अंजाम देते समय अपराधियों की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।फिलहाल फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।डॉक्टर अशोक कुमार ने पुलिस को बताया है कि लूटपाट के दौरान अपराधी उनके आवास में भी घुसना चाहते थे, जहां उनका परिवार रहता है। लेकिन, अपराधियों के भय से उन्होंने अपना दरवाजा बंद कर लिया था।वही उन्होने आवेदन देकर अपराधियों पर कारवाई करने की मांग की है।

 

 

खौफ के साये मे जीने को विवश शहर वासी

 

 

शहर के चारो तरफ नगर थाना,ओपी थाना,मुफस्सिल थाना, सराय ओपी थाना और महिला थाना है।इसके बावजूद प्रशासन के आंखों के सामने ही अपराधी खुलेआम अपराध करके घूम रहे है लेकिन प्रशासन की चुस्ती के बावजूद हालात अब ऐसे बन गए है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने लगे है।कल शाम संजीवनी हॉस्पिटल में हथियार के बल पर लूट हुई।वही अस्पताल रोड में ही बड़हरिया स्टैंड के पास ऑटो रोक सवारियों को भी लूट लिया गया।महादेवा नई बस्ती से लेकर मालवीय नगर तक आये दिन चोरी और लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी दिनभर हथियार लेकर घूम रहे है और लोगो से मारपीट और धमकी के अलावे लूटपाट और रंगदारी भी करते है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन है जिससे एकबार पुनः सिवान के लोग ख़ौफ़ के साए में जीने को बेबस नजर आ रहे है।पहले स्वर्णकारों को निशाना बनाया गया, अब अस्पताल और डॉक्टरों के अलावे छोटे छोटे दुकानदारों को भी निशाना बनाने लगे है।शाम होते ही शहर में सन्नाटा पसरने लगा है।

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment