सोनो प्रखंड की धरती पर गुदड़ी का लाल निकले समाजसेवी डॉ० एमएस परवाज़

सोनो (चौथी वाणी)। जमुई जिला के सोनो स्थित एमएस परवाज हॉस्पिटल के निर्देशक एवं चर्चित समाजसेवी डॉ० एमएस परवाज़ के द्वारा सत्र 2021 में समाजहित एवं गरीबों के लिए किए गए कार्यों बहुत ही सराहनीय रहा। जिससे प्रखंड भर में अपने द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत गरीबों के दिलों पर राज कर रहे हैं।कोरोना काल में डॉ० एमएस परवाज के द्वारा 6000 लोगों को सूखे खाद्य पदार्थों का वितरण, मजदूरों व गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज, चरकापत्थर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासी लोगों के बीच सर्दी में मुफ्त कंबल एवं मुफ्त चिकत्सक सेवा, गरीब असहाय लोगों के बच्चो को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराना, और गोद लेने जेसे कार्य, लागातार एक माह तक लंगर चलाने जेसे कार्य, कोरोना काल में 54 मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन देना एवं आइसोलेशन का सुविधा उपलब्ध कराना और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच जाकर कोरोना काल में मास्क, साबुन, सेनिटेजर आदि का वितरण किया गया। जमुई जिला के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाकर जिस समय कोरोना सेे लोोोग वेंटिलेटर पर पडे थे। डॉक्टर एम एस परवाज की द्वारा संथालियो में भगवान से दुआ मांगने का काम करवाना टीएमएस प्रभात सही सलामत बने रहे ईश्वर उनकी प्रार्थना सुन ली और वह अभी सही सलामत है। अपने मेरे पर 49 मरीजों की जान की रक्षा करना, 2021 में जिले के सभी पत्रकार बंधुओ को सम्मानित करने का कार्य , कोरोना काल में सभी पत्रकार अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाचार को संकलन करने में लगे थे एवं कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेकर साहित्य को जिंदा रखने में बहुत ही बड़ा योगदान देने का काम किया।

अजीबो गरीबो की कहानी करोना काल के समय में देखने को मिला :

एक तरफ बेटे की आरती तैयारी तो दूसरी तरफ बेटी का कन्यादान इधर करोना काल में बेटे को डॉ० एमएस परवाज के द्वारा कोरोना पीड़ित को लेकर आइसोलेटर में जीवन और मौत के बीच लड़ रहे थे। उधर पिता बेटी की कन्या दान कर रहे थे। यह दृश्य  कोरोना काल का मामरिक  दृश्य था। 2021 की अन्त माह में गरीबों के लिए सोनो स्थित साथ ही प्रखंड में लाइफ केयर सेंटर नामक एक अस्पताल खोले गए हैं जिसमें गरीब लोगों को मात्र 25 रुपया सर्विस चार्ज पर मुफ्त में इलाज कराया जा रहा है।वहीं डॉ० एमएस परवाज़ से सभी को उम्मीद है कि इस वर्ष की भांति आगे भी इस प्रकार के कार्यों से गरीब तबके के लोगों को मदद करते रहेंगे।

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment