अवैध रूप से रेलवे ई टिकट धंधेबाज को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

सोनपुर(चौथी वाणी)। सोनपुर आरपीएफ के प्रभारी के नेतृत्व में गरखा में अवैध रूप से रेलवे ई टिकट का क्रय-विक्रय करने वाले के दुकान में छापामारी करते हुए एक युवक के साथ लैपटॉप,मोबाइल को बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी रूपेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि साइबर अपराधी द्वारा गरखा थाना क्षेत्र में रेलवे ई टिकट का अवैध रूप से क्रय -विक्रय किया जा रहा है ऐसी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर को लगातार मिल रही थी।इस सूचना की पुष्टि हेतु जांचदल का गठन करते हुए छपमारी सोनपुर पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार के द्वारा गरखा थाना के अख्तियारपुर ग्राम में एक साइबर सेल की दुकान पर छापामारी की गई। इस छापामारी के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन बरामद किया गया। सभी बरामद किए गए समानो की जाँच में पाया गया कि विभिन्न आईडी पर रेल रिजर्वेशन टिकट क्रय कर अनाधिकृत रूप से बिक्री करने का व्यवसाय की जा रही थी। इस दौरान लगभग छह हज़ार रुपये का रेल टिकट पाया गया। साइबर अपराधिक घटना के आरोपी अमर कुमार को आरपीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । बरामद लैपटॉप व स्मार्ट फोन की परीक्षण में बहुत संख्या में रेल ई टिकट पाए जाने की सूचना है।पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए विभागीय करवायी की जा रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment