गुठनी(चौथी वाणी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय आये दिन बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस लापरवाही के वजह से राशन कार्ड में नाम जोड़ने व सुधारने हेतु प्रखंड के दूरदराज से आए उपभोक्ताओं में काफी रोष ब्याप्त है। खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला कब खुलता है, और बंद होता है। इसकी जानकारी प्रखंड में कार्यरत अन्य कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को भी नहीं है। जब सोमवार को 12.30 बजे के आसपास कार्यालय पर लोग पहुँचे तो उस समय भी खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला बंद पाया गया। प्रखंड कार्यालय में अन्य विभागों के और भी कार्यालय मौजूद है। वहां पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों से संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि समय से खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला नहीं खोला जाता है। दूरदराज से आए उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। इससे आवेदन जमा करने में दिक्कत, नाम न जोड़ने, शिकायत न कर पाने, डीलरों की मनमानी शमिल है। हालांकि आपूर्ति विभाग इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। और इसमें कुछ भी कहने से भी साफ इंकार कर दिया। बीडीओ आनंद प्रकाश का कहना है कि मुझे इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर किसी भी ब्यक्ति द्वारा शिकायत किया जाता है तो उसपर कड़ी कारवाई किया जाएगा।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
पाञ्चजन्य द्वारा आयोजित ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ में प्रमुख हस्तियां करेंगी सुशासन और विकास पर चर्चा
पणजी: बीते साल की तरह इस साल भी पाञ्चजन्य पत्रिका ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ का... -
कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति’ खत्म, फेल छात्रों को अब नहीं मिलेगा प्रमोशन
नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं कि कुछ दिनों बाद नया साल 2025 शुरू... -
संसद सत्र में अमित शाह की टिप्पणी पर मायावती की कड़ी प्रतिक्रिया, भाजपा और कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव...