डायन-भूत का आरोप लगा कर महिला को जिंदा जलाया,
घर में लगायी आग, पुलिस टीम पर भी किया जानलेवा हमला
अनिल राज के साथ रंजन कुमार की रिपोर्ट
गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंर्तगत पचमा गांव में शनिवार को डायन-भूत का आरोप लगाकर एक महिला को जिंदा जलाकर मार डाला. वहीं, उसके घर में भी आग लगा दी गयी. मृतक महिला की पहचान अर्जुन दास के पत्नी हेमंती देवी 35 वर्ष के रूप में किया गया है. वहीं, उपद्रवियों ने हेमंती देवी की हत्या के बाद उसके घर में आग लगा दिया. साथ ही घर के सारे सामान मोटरसाइकिल, साइकिल सहित अनाज व मुर्गी को भी आग के हवाले कर दिया. घर में अन्य महिला श्यामसुदर देवी पति विजय दास व बेदंती देवी पति बिन्देश्वर दास को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. इसमें पुरुष वर्ग के लोगों ने मैगरा थाना भागकर जान बचायी. इस घटना की सूचना मिलते ही मैगरा थाने की पुलिस को भी उपद्रवियों ने नहीं छोड़ा. पुलिस दल पर भी हमला बोल दिया. अंत में पुलिस जान बचाकर भागी, थाना की गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मैगरा व भदवर थाना की संयुक्त कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हुई.
पचमह गांव के परमेश्वर भारती की मौत के बाद उपजा विवाद
पचमह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले 35 वर्षीय परमेश्वर भारती की मौत हो गयी. इस मौत के बाद अंधविश्वास में परमेश्वर भारती के विधवा सरोज देवी व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेमंती देवी ने ही जादू-टोना कर मेरे पति की जान से मार दी. इसी केा लेकर काफी दिनों तक इन दोनो घर से झगडा होता रहा. शनिवार को इसी बात को लेकर पचमह सामुदायिक भवन मे पूरे गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक किया गया. बैठक में कुछ झारखंड के भी अेाझा -गुणी आये हुए थे. इस बैठक के बाद ही उपद्रवियों ने हेमंती देवी के घर पर हमला बोल दिया व जिंदा जलाकर हत्या कर दी. मृतक के परिजन विन्देश्वर दास ने बताया कि सैकडो की संख्या मे महिला व पुरूष उपद्रवी थे, जेा घटना केा अंजाम दिया है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है.