गुठनी में रात्रि में चार घण्टे चिल्लाने के बाद भी नही जगे कर्मी, प्रसूता की हुई मौत

गुठनी(चौथी वाणी)। बुधवार की देर रात पीएचसी में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बहेलियां गांव निवासी महेश कुमार पांडेय की पत्नी निधि देवी (30) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप था कि बुधवार की दोपहर जब उसे प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया तो वह बिल्कुल स्वस्थ थी। उनका कहना था कि प्रसव के बाद उसे बच्चा हो गया था। लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसकी जानकारी डॉक्टर, जीएनएम, आशा और ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों को परिजनों द्वारा दी गई। बावजूद किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे इलाज करना मुनासिब नहीं समझा जिससे उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। और काफी देर कराहने के बाद उसने दम तोड़ दिया।उसके मौत की सूचना मिलने के बाद सैकड़ो की संख्या में पहुँचे ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों और कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन एमओआईसी शब्बीर अख्तर के आश्वासन के बाद जाकर लोग शांत हुए। इस संबंध में एमओआईसी डॉक्टर शब्बीर अख्तर का कहना है कि मुझे भी इसकी शिकायत पीड़ित परिजनों द्वारा मिली है। मामले की जांच कर इसमें दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष दशरथ सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिला है। लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।वही सीएस डॉ. यदुवेन्द्र कुमार शर्मा का कहना था कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना में शामिल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment