- जमुई(चौथी वाणी)। आगामी 14 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खैरा थाना क्षेत्र स्थित क्यूल नदी के पूर्वी किनारे पर बेला के निकट मेडिकल कॉलेज का रिमोट से शिलान्यास करेंगे। वहीं स्थल निरीक्षण के दौरान जमूई जिला पदाधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि उक्त योजना चार अरब 35 करोड़ 61 लाख की है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी योजना है, लेकिन हम लोग इसको समय पर शुरू करेंगे और निर्धारित समय के अंदर पूरा भी कर लेंगे। इस योजना से खैरा ही नहीं बल्कि संपूर्ण जमुई जिले के विकास में चार चांद लग जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे इस योजना का शुभारंभ इसके पूर्व ही हो जाता मगर बीच में सरकार एवं जिला प्रशासन के समक्ष पंचायत का चुनाव आ पहुंचा था, पंचायत चुनाव की तैयारी एवं चुनाव कराने में एक लंबा समय लग गया। जमुई के आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि यह स्थल इतनी बड़ी योजना के लिए काफी उपयुक्त है, लिहाजा सुरक्षा के ख्याल से भी कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यहां बरसों से एसएसबी कैंप भी इसके बगल में ही है। बीएमआईएसएल कंपनी के जीएम रंजीत कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण होने से जमुई लखीसराय झारखंड के गिरिडीह जिला एवं देवघर जिला के अलावे अन्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया की जाएगी जिस काम के लिए ग्रामीण पटना देवघर दूरदराज स्थानों पर बीमारियों को लेकर इलाज कराने के लिए जाते थे। इस अस्पताल के बनने के बाद वह समस्या दूर हो जाएगी। जमुई अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि इस योजना के लिए यह स्थल काफी उपयुक्त है। वहीं अंचलाधिकारी श्री राम उराँव ने कहा कि बेला घाट पर लगभग 99 एकड़ जमीन है अगर कार्य का कुछ और भी विस्तार होगा तब भी कोई जमीन की कमी नहीं होगी। अंचलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आवास के लिए 8 एकड़ एवं अस्पताल भवन के लिए, 19 एकड़ एवं एसएसबी कैंप के लिए 4 एकड़ जमीन मुहैया करा दिया गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, सुनील कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रकाश कुमार, सतीश कुमार राय सहित कई लोग मौजूद थे।