दाहा नदी में डुबने से बच्ची की मौत

हसनपुरा(चौथी वाणी)। सोमवार की सुबह एमएचनगर थानाक्षेत्र के नोनियाडीह के पास स्थित दाहा नदी में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान हुसैनगंज थानाक्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश महतो की पुत्री अनिता कुमारी ढ़ाई वर्ष के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची अपनी मां के साथ एक माह पहले अपने नाना के घर एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा के नोनियाडीह निवासी अच्छेलाल महतो के घर आई थी और रविवार को दरवाजे पर खेलते-खेलते शौच के लिए दाहा नदी के किनारे चली गई। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूब गई। इधर परिजनों को जब बच्ची काफी देर तक नजर नहीं आई तो उन्होने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान दाहा नदी में अनिता का कपड़ा दिखा। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह बच्ची को नदी से बाहर निकाल इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।वही घटना के बाद बच्ची के ननिहाल से लेकर उसके गांव फाजिलपुर में चीख-पुकार मच गई। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment