नवादा(चौथी वाणी)। जिले में शराब बंदी कितनी सफल है,इसकी पोल समाहरणालय में बरामद शराब की खाली बोतलें खोल रही है। अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तब चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है।समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलों को कैमरे में कैद किया गया है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती इसलिए चर्चा होनी लाजमी है। जाहिर है महंगी शराब पीने वाले गरीब नहीं होते ऐसे में जाहिर है किसी बङे की यह करतूत है।यह हाल तब है जब दो दिनों पूर्व डीएम ने शराब बंदी की जागरूकता को ले बारह किलोमीटर की सायकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तो शराब बंदी पर प्रश्न चिह्न लग गया है।