बनियापुर (चौथी वाणी)। पंचायत के महान मतदाताओ ने आपार समर्थन जिस विश्वास और उम्मीद के साथ दिया है,मै आपके विश्वास और उम्मीदों पर खड़ा उतरने मे कोई कोर कसर नही छोड़ूगा।आपका दिल से आभार व्यक्त करता हु,मै पंचायत बेटा बनकर पंचायत की जनता का सेवा करूंगा।यह बाते पंचायत के मतदाताओ का आभार व्यक्त करते गोवा पिपरपाती के नव निर्वाचित मुखिया अनिल शर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता ने वर्षो से उपेक्षित पंचायत को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समर्थन दिया।पंचायत के देवतुल्य जनता जनार्दन ने परिवर्तन का लहर चला कर एक जुट होकर मतदान किया।अब पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा,कही किसी प्रकार का भेद भाव नही,निर्भेद सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर पंचायत का चौतरफा विकास के लिए बचनबद्ध हुं।मौके पर दर्जनों साथी समर्थक शामिल थे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बड़ी सफलता, आरोपी को मौत की सजा
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में हुई एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या...