पटना में नहीं थम रही हत्याओं की गति , बीती रात दो किसानों को हत्या
पटना – गोविंद पांडे के साथ अनिल राज की रिपोर्ट।
पटना राजधानी – पटना अब अपराध से कराह रही है। 19 फरवरी को जहां आपसी रंजिश में 3 की हत्या और आग जाली हुई थी। वही बीती रात पटनासिटी के दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। ताज़ा मामला बाइपास थाना क्षेत्र के जोर बिगहा के पास की है जहां इन दोनों किसानों का शव खून से लथपथ पाया गया।इसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच दोनो की शवो को पुलिस बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो
दोनो युवको को सिर और सीने में गोली मारी गई है।हलाकि हत्या के कारण अभी जमीनी विवाद मानी जा रही है। संजीव कुमार जमीन के कारोबारी बताय जा रहा है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।हत्यारे किस मक्सद से इनकी हत्या की है। यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।
फिलहाल मृत दोनो युवकों की पहचान पटनासिटी के मेहंदीगंज निवासी 36 राजेश ऒर 35 संजीव के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो ये मामला जमीनी है। संजीव जमीन खरीद बिक्री का कारोबारी था। इस मामले की जांच में लगी है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।