युवाओं नें किया छठ घाटों की सफाई
भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर ईमादपुर गाँव में टीम किशलय किशोर से जुड़े दर्जनों युवाओं नें घूम घूम कर छठ घाटों की साफ सफाई की, सांकेतिक रूप से इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर नें करतें हुए कहा की छठ पूजा बिहार के लिए सिर्फ एक पर्व हीं नही बल्कि सामाजिक समरसता, एकता औऱ भाईचारे का प्रतीक भी है, यह पर्व पुरे समाज को एक सूत्र में बाँधता है, यही वो पर्व है जिसमे जात पात, ऊंच- नीच छुआछूत सब का बंधन टूट जाता है औऱ सभी लोग एक घाट पर जमा होकर भगवान भास्कर, छठी मईया को आराध्य करतें हैं, ऐसे में युवाओं के द्वारा जिस प्रकार से छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है इससे छठ वर्तियों को काफ़ी सहूलियत होगी, समाज को ऐसे नवजवानों पर गर्व है, ऐसे नवयुवकों के वजह से हीं गाँव ग्राम खूबसूरत दिखता है, सफाई अभियान कों लीड कर रहे राजू सहनी नें कहा की कल तक हमलोग दर्जनों घाटों की साफ सफाई करेंगें, इस मौके पर खेल संघो के सचिव रविरंजन कुमार, राजेश शुभांगी, योगेश मिश्रा, सज्जन सिंह, रत्नेश मिश्रा, अमित यादव, सुजीत कुमार, अनुभव कुमार, अभिषेक कुमार, रूपक साह, अमित कुमार, साहिल कुमार, अनीश यादव सहित काफ़ी तादात में युवाओं की उपस्थिति थी