आरा (चौथी वाणी)। आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में स्थानीय सदर अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में आरा रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा रक्तदान महोत्सव शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डॉ रामप्रीत सिंह,रेडक्रॉस सोसायटी से डॉ निर्मल कुमार सिंह, डॉ पंकज प्रभात ,डीपीएम डॉ रवि कुमार ,अखौरी दीपक बिहारी ने किया। इस अवसर पर अखौरी दीपक बिहारी ने कहा रक्तदान महादान है।आज संस्था के 25सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया साथ ही कहा कि धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। आरा रोटी बैंक के संतोष सिंह भारद्वाज ने बतलाया विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 14जून 1997 से विश्व रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत की गई जिससे समाज में रक्तदान को लेकर एक नई चेतना आ सके और उसी का परिणाम है आज समाज के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। संतोष सिंह भारद्वाज ने ये भी कहा आज के दिन संस्था के 25सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और साथ ही हर वर्ष की 13 तारीख से संस्था द्वारा इसी प्रकार से रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जैसा कि विदित है आरा रोटी बैंक जरूरतमंदों के बीच विगत 4वर्षो से ज्यादा से समाज में उनको मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है साथ है आने वाले समय में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर भी काम किया जाएगा। मुक्तिकांत ने कहा आरा रोटी बैंक विगत चार वर्षो से ज्यादा से ससमय जरूरतमंदों के रक्त की जरूरत को पूरा करता रहा है और इस वर्ष से संस्था ने रक्तदान महोत्सव की शुरुआत की है जिसमें सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।साथ ही अपील की गई रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांतियां को आज दूर करने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉक्टर विभा सिन्हा ने कहा आरा रोटी बैंक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लंबे समय से प्रतिबद्ध है साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर निर्मल कुमार सिंह,डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी के डीपीएम डॉक्टर रवि कुमार, रंजीत कुमार, उपस्थित होकर आरा रोटी बैंक टीम का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान महोत्सव को सफल बनाने में आरा रोटी बैंक के नवीन सिन्हा,आशीष सिंह, करण तलवार,,राकेश केशरी, मोसारिब हुसैन, मुशरफ् खान,,राजीव रंजन,रितेश साह,अमिताभ शंकर,सोनाली देवी,हर्षिता विक्रम,सुशांत, मोसारिब हुसैन,विपुल कुमार,सुजाता श्रीवास्तव,जय केशरी,अमित कुमार,प्रभात,अभिषेक,कुसुम मौर्य,राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण सिन्हा ने दिया।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...