बड़हरिया(चौथी वाणी)। थाना क्षेत्र के बड़हरिया- जामों मुख्य पथ के मननपुरा गांव के पास बाइक लूट के दौरान बुधवार की रात्रि 10 बजे अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक पर गोली चला दी। घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि युवक पंकज कुमार पिता सुनील प्रसाद अपने किसी संबंधी को सिवान स्टेशन से रिसीव करने के लिए अपने घर से निकला था। तभी दो अपाचे सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक सवार को मननपूरा गांव के पास रोककर बाइक लूटने का प्रयास करने लगे। जिसका बाइक सवार युवक ने विरोध किया। इसी दौरान अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी। जिससे युवक घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर दौड़ कर आते देखकर अपराधी घबरा गए। इसके बाद अपराधी भाग निकले। इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।