वाहन चोरी घटना का अंजाम दे रहे चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन चोरी घटना का अंजाम दे रहे चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

चोरी की ट्रैक्टर इंजन -टेलर, टेंपो, बोलेरो व बाइक बरामद किया

 

औरंगाबाद, कपिल कुमार के साथ अनिल राज की रिपोर्ट

 

औरंगाबाद जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी हो रहे वाहन गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वप्ना जी मिश्रा की अनुपस्थिति में सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिछले दिनों जिले में लूट चोरी की घटी घटना के बाद इसमें संलिप्त अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और अपराधियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुए कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगों के द्वारा ही बारुण थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, हसपुरा थाना क्षेत्र से पल्सर मोटरसाइकिल, रफीगंज थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, बोलेरो एवं टेंपो चोरी किए थे। अपराधियों के निशानदेही पर लूटी की गई चोरी के सभी गाड़ियों को बरामद किया गया। उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में घटित कुल 4 कांडों का सफल उद्भेदन किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अंकित कुमार पिता परमानंद सिंह ग्राम दीघ्घी थाना बारूण, शत्रुघन कुमार पिता राधेश्याम निवासी जदू बीघा थाना पौथू, बलिराम कुमार पिता अवध सिंह निवासी डीहरा थाना ओबरा, भोला कुमार पिता उमेश यादव इस्माइलपुर थाना कोंच, रविकांत कुमार पिता रामेश्वरी निवासी सोनबरसा थाना परैया, चंदन कुमार पिता नारायण साह निवासी घंघरी थाना जोरी हंटरगंज झारखंड शामिल है। इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए दो ट्रैक्टर इंजन, एक टेलर, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक टेंपो, एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment